करनाल:चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर करनाल में स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. इस मामले को लेकर एनएचएम के मिशन निदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर डॉक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि चीन से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जाए और उसकी काउंसलिंग की जाए.
मरीजों के लिए बनाया गया आइसोलेशन वार्ड
अगर लक्षण दिखते है सैंपल लेकर पुणे लैब भेजें. नागरिक अस्पताल करनाल में कोरोना वायरस अलर्ट को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. अगर कोई कोरोना वायरस लक्षण से संबंधित केस आता है तो उसे 28 दिन तक निगरानी में रखा जाए. इसके अलावा मरीज को मास्क तथा सभी चिकित्सकों को भी मास्क पहनने की हिदायतें दी गई.
करनालः कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट नहीं मिला एक भी केस
सिविल सर्जन डॉ. अश्विनी आहुजा का कहना है कि कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज तथा नागरिक अस्पताल में वेंटीलेटर की सुविधा उपलब्ध है. किसी भी सांस की दिक्कत से आने वाले मरीज की सूचना तुरंत सिविल सर्जन कार्यालय में उपलब्ध करवाएं. डॉ. अश्विनी कुमार ने मिशन निदेशक को बताया कि अभी तक जिले में एन-1एच-1 का तथा कोरोना वाइरस का कोई केस रिपोर्ट नहीं हुआ है तथा स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से अलर्ट है.
ये भी पढ़ें- बजट 2020: वित्त मंत्री से इस बार हरियाणा के ऑटो मोबाइल सेक्टर को है बड़ी आस
सभी सीएचसी और पीएचसी को भी अलर्ट किया स्वास्थ्य विभाग की ओर से नागरिक अस्पताल, सब डिवीजन अस्पताल, कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर के सीनियर मेडिकल अधिकारी और संबंधित पदाधिकारियों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. सभी को ई-मेल से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई एडवाइजरी भेजी गई है.