करनाल: कोरोना वायरस की महामारी के बचाव के लिए लॉक डाउन से अनलॉक 1 के चलने तक देश भर के सभी जीम बंद पड़े हुए है. हालांकि सरकार की गाइडलाइन के बाद आज से धार्मिक स्थलों और होटल रेस्टोरेंड को खोलने की इजाजत मिल चुकी है. प्रदेश में लगभग सब कुछ खुल चूका है. लेकिन अनलॉक 1 में जिम बंद पड़े हुए है. जिसको लेकर सोमवार को करनाल के जिम संचालक बंद पड़े जिम्स को खोलने की मांग को लेकर करनाल जिला उपायुक्त से मिलने जिला सचिवालय पहुंचे.
जिम संचालकों ने कहा कि लॉक डाउन में सबसे पहले सरकार ने हमारे जिम बंद कराये है. जिम संचालको ने कहा हमारे भी घर परिवार है. जिम बंद होने के बाद अब हम भी बेरोजगार हो चुके है. हमारे बीच में ही 6- 6 गोल्ड मेडल जीतने वाले जिम ट्रेनर मौजूद है.