हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: जिम संचालकों ने जिम खोलने के लिए दिया उपायुक्त को ज्ञापन - जिम संचालक डीसी ज्ञापन

करनाल में जिम संचालक लॉकडाउन में बंद पड़े जिम्स को खोलने की मांग को लेकर जिला सचिवालय पहुंचे. उनका कहना है कि हरियाणा में सब खुल चुका है, लेकिन सरकार हमारी ओर ध्यान नहीं दे रही है.

panipat and karnal gym owner give memorandum to deputy commissioner of karnal
जिम संचालकों ने जिम खोलने के लिए दिया उपायुक्त को ज्ञापन

By

Published : Jun 8, 2020, 7:49 PM IST

करनाल: कोरोना वायरस की महामारी के बचाव के लिए लॉक डाउन से अनलॉक 1 के चलने तक देश भर के सभी जीम बंद पड़े हुए है. हालांकि सरकार की गाइडलाइन के बाद आज से धार्मिक स्थलों और होटल रेस्टोरेंड को खोलने की इजाजत मिल चुकी है. प्रदेश में लगभग सब कुछ खुल चूका है. लेकिन अनलॉक 1 में जिम बंद पड़े हुए है. जिसको लेकर सोमवार को करनाल के जिम संचालक बंद पड़े जिम्स को खोलने की मांग को लेकर करनाल जिला उपायुक्त से मिलने जिला सचिवालय पहुंचे.

जिम संचालकों ने कहा कि लॉक डाउन में सबसे पहले सरकार ने हमारे जिम बंद कराये है. जिम संचालको ने कहा हमारे भी घर परिवार है. जिम बंद होने के बाद अब हम भी बेरोजगार हो चुके है. हमारे बीच में ही 6- 6 गोल्ड मेडल जीतने वाले जिम ट्रेनर मौजूद है.

करनाल जिला उपायुक्त दफ्तर ज्ञापन देने पहुंचे जिम संचालक, देखिए वीडियो

जिम्स से कई परिवारों के रोजगार जुड़े हुए है. हम लगातार जिम्स से यूथ को प्रमोट करते है. लेकिन सरकार जीमो की और कोई भी ध्यान नहीं दे रही है. या तो सरकार बंद पड़े जिम्स को खोलने का काम करे, नहीं तो सरकार हमें मुआवजा दें.

ये भी पढ़ें-MSME को दिए गए राहत पैकेज से उद्योगपति नाराज, एक्सपर्ट ने भी बताया नाकाफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details