हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: बहन के प्यार से बौखलाया भाई! प्रेमी की लाश नहर में मिली, बहन फंदे पर - करनाल बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड हत्या

करनाल में एक प्यार की कहानी का खौफनाक अंत हो गया. प्रेमी का शव सोनीपत की रोहणा माइनर नहर से और प्रेमिका का शव फंदे से लटका मिला. प्रेमिका के भाई पर हत्या करने का आरोप लगा है.

karnal girlfriend brother murder
भाई को रास नहीं आया बहन का प्यार करना! जबरन फोन कर प्रेमी को घर बुलवाया, फिर...

By

Published : Jun 26, 2021, 8:19 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 10:15 PM IST

करनाल:सीएम सिटी करनाल में एक प्रेमी जोड़े को प्यार करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. 19 जून को लड़की का शव फंदे से लटका मिला, जबकि 6 दिन बाद युवक का शव सोनीपत की रोहणा माइनर नहर (sonipat rohana minor) से बरामद किया गया. लड़के के परिजनों का आरोप है कि लड़की के भाई ने दोनों की हत्या की है.

जानकारी के मुताबिक अमूपुर गांव का रहने वाले 23 वर्षीय रिकी का बुढ़नपुर गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों का रिश्ता करीब 5 साल पुराना था. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और शादी भी करना चाहते थे. लड़के के परिजनों का आरोप है कि वो और लड़की के पिता दोनों ही रिश्ते से खुश थे, लेकिन लड़की के भाई को ये गवारा नहीं था.

ये भी पढ़िए:हरियाणाः रोहणा माइनर में हाथ पैर बंधे मिला युवक का शव, दाहिने हाथ पर लिखा है नाम

लड़के के भाई साहिल का आरोप है कि 19 मई को लड़की के भाई ने दबाव बनाकर रिकी को फोनकर लड़की से मिलने के लिए बुलवाया था. जिसके बाद से रिकी गायब था. आरोप है कि रिकी को बुढ़नपुर गांव बुलाकर पीटा गया और फिर मौत के घाट उताकर उसे नहर में फेंक दिया गया, जबकि लड़की का शव भी फंदे से लटका मिला.

ये भी पढ़िए:हरियाणा: गर्भवती महिला की गला रेत कर हत्या, फौजी पति पर लगा मर्डर का आरोप

आशंका जताई जा रही है कि लड़की को भी मारकर फंदे पर लटकाया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि लड़की ने आत्महत्या ही की है. जबकि लड़के के केस में हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़िए:19 साल के लड़के को जान देकर चुकानी पड़ी प्यार की कीमत, लड़की के घरवालों ने की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

Last Updated : Jun 26, 2021, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details