करनाल: अगर मन में कोई लक्ष्य निधार्रित कर लिया जाए और उसमें अपना पूरा दमखम लगाया जाए तो ऐसी कोई भी उपलब्धि नहीं है जोकि हासिल ना हो सके. मेहनत व सच्ची लगन से कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है. ऐसी ही एक शानदार उपलब्धि करनाल के इन्द्री हलके की एक लड़की ने हासिल (karnal girl selection in ISRO) की है. इन्द्री की रहने वाली सुरभि का चयन इसरो यानि भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में हुआ है.
उनकी इस उपलब्धि पर पूरे घर में जहां खुशी का माहौल है. वहीं इन्द्री शहरवासियों को भी इस बेटी पर नाज है जिसने अपने शहर का नाम पूरे देश में चमकाया है. इसरो में नियुक्ति होना अपने आप में ही एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसे सुरभि ने अपनी मेहनत, लगन, माता पिता आर्शीवाद से पाने में सफलता हासिल की है. सुरभि की इस उपलब्धि पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: प्राइवेट नौकरियों में एससी/बीसी को नहीं मिलेगा अलग आरक्षण, डिप्टी सीएम ने बताई यह वजह
सुरभि के माता पिता भी अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं. सुरभि के इसरो में चयन होने की खुशी में शहरवासियों व रिश्तेदारों ने उसका स्वागत फूलमालाएं डालकर व बुके देकर किया. अपनी इस उपलब्धि पर सुरभि ने बताया कि उन्होंने वाईएससी यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्यूनिकेशन में बीटेक की शिक्षा पाई है. इसके बाद गेट परीक्षा की तैयारी करती रही और कुछ समय बाद उन्होंने टीसीएस कंपनी में नौकरी कर ली.