हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में मिली करनाल की बेटी ज्योति को नई जिंदगी, मुफ्त में हुआ दिल का ऑपरेशन - फ्री हर्ट ऑपरेशन हरियाणा

करनाल के बुढ़ाखेड़ा गांव की ज्योति का इलाज पैसों के चलते कहीं नहीं हो पा रहा था. ज्योति के दिल में छेद था जिसके इलाज का खर्च करीब ढ़ाई लाख बताया गया. इसके बाद ज्योति का इलाज पलवल के अस्पताल में मुफ्त हो पाया. पढ़िए इस बच्ची की पूरी कहानी.

ज्योति

By

Published : Sep 20, 2019, 3:19 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 3:40 PM IST

करनाल:बुढ़ाखेड़ा गांव की ज्योति बचपन से ही एक खतरनाक बीमारी से ग्रस्त थी. ज्योति के दिल में छेद था जिसके कारण उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था. बचपन में तो ज्योति को कुछ खास दिक्कत नहीं हुई, लेकिन जैसे-जैसे ज्योति बड़ी होने लगी ज्योति को सांस लेने में दिक्कत होने लगी.

जैसे ही ज्योति की परेशानी बड़ी तो ज्योति के अध्यापक ने उसे पलवल स्थित एक अस्पताल के बार में जानकारी दी. जहां ज्योति का सारा इलाज मुफ्त हुआ. आज ज्योति को उस अस्पताल से ऑपरेशन करवाए हुए लगभग एक महीना होने को है. ज्योति ओर उसके परिजन बहुत खुश हैं और अब वो स्वस्थ है और खूब हंसती है.

ज्योति का पलवल के अस्पताल में हुआ मुफ्त इलाज, देखें वीडियो

ज्योति ओर उसकी मां ने बताया कि जब हम ये पता चला कि ऐसा भी अस्पताल है जहां पर कैश काउंटर ही नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा खुशी का ठिकाना नहीं है. ज्योति की मां ने बताया कि ज्योति के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल ने ढ़ाई लाख रुपये का खर्चा बताया. उन्होंने बताया कि वो आज बेहद खुश हैं कि उनकी बेटी का इलाज सही और मुफ्त में हो गया.

ये भी पढ़ें- रोहतक: हुडा कॉम्प्लेक्स के मालिक पर हत्या का आरोप, पुलिस मान रही हादसा

Last Updated : Sep 20, 2019, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details