हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्वच्छता में कीर्तिमान: करनाल को लगातार तीसरे साल मिला ओडीएफ प्लस-प्लस सर्टिफिकेट - karnal odf category

सीएम सिटी करनाल को लगातार तीसरे वर्ष ओडीएफ प्लस-प्लस सर्टिफिकेट मिला है. नगर निगम आयुक्त विक्रम ने तमाम नागरिकों और सफाई कर्मचारियों को बधाई दी है.

karnal cleanliness campaign
karnal cleanliness campaign

By

Published : Jan 23, 2021, 6:38 PM IST

करनाल:आवासीय एवं शहरी मामले मंत्रालय की ओर से करनाल को ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित किया गया है. शनिवार को इसके परिणाम की घोषणा हुई. इस उपलब्धि के लिए नगर निगम आयुक्त विक्रम ने सभी शहरवासी, सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई देते हुए उनका धन्यवाद किया है और कहा कि भविष्य में भी करनाल को स्वच्छ शहर बनाए रखें.

निगम आयुक्त ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की ओर से फील्ड वेरिफिकेशन के लिए एक टीम 7 दिसंबर से 8 दिसंबर 2020 के मध्य ओडीएफ प्लस-प्लस सर्वेक्षण के लिए करनाल शहर में आई थी. कुल 28 लोकेशन का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 13 जन शौचालय की जांच भी की गई.

ये भी पढ़ें-खुले में शौच से मुक्त हुए हरियाणा के 131 गांव, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य

इसके अतिरिक्त, करनाल नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की भी जांच की गई. कमर्शियल एरिया, पब्लिक एरिया, स्लम, रेलवे स्टेशन, रेजिडेंशियल क्षेत्रों में मौजूद जन शौचालयों की भी जांच की गई. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में करनाल नगर निगम क्षेत्र में कुल 165 जन शौचालय हैं, जिनमें से 128 पब्लिक टॉयलेट्स और बाकी 37 कम्युनिटी टॉयलेट वर्ग में आते हैं. ये सभी टॉयलेट गूगल मैप पर खोजे जा सकते हैं.

उन्होंने बताया कि बीएफ सर्टिफिकेशन स्वच्छ सर्वेक्षण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. खास बात ये है कि इसे लेकर पिछले 3 वर्षों से करनाल ने ओडीएफ प्लस प्लस सर्टिफिकेशन कायम रखा है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वो इस उपलब्धि को भविष्य में भी बनाए रखें. स्वच्छता अपने आप में व्यापक अर्थ रखती है, इसे ईश्वर का दूसरा नाम भी कहा गया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा का पहला खुले में शौच मुक्त जिला बना हिसार

ABOUT THE AUTHOR

...view details