हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गार्बेज फ्री शहरों की रैंकिंग में करनाल को मिले 3 स्टार, हरियाणा का पहला और देश का तीसरा शहर

आवास और शहरी मंत्रालय की ओर से सितंबर में जीएफसी यानी की गार्बेज फ्री सिटी की रैंकिंग के लिए सर्वे कराया गया था. जिसके आधार पर करनाल को गार्बेज फ्री सिटी घोषित कर तीन स्टार दिए गए हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने वाला करनाल पूरे हरियाणा में अकेला, जबकि पूरे देश में तीसरे नंबर पर है.

गार्बेज फ्री शहरों की रैंकिंग में करनाल को मिले 3 स्टार

By

Published : Nov 12, 2019, 10:52 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल गार्बेज फ्री शहरों की रैकिंग में पूरे उत्तर भारत में तीसरे नंबर पर आया है. यहीं नहीं हरियाणा में भी गार्बेज फ्री शहरों की लिस्ट में करनाल को पहला स्थान मिला है. गार्बेज फ्री सिटी की ताजा रैकिंग में करनाल को 5 में से 3 स्टार मिले हैं.

गार्बेज फ्री शहरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर करनाल

बता दें कि आवास और शहरी मंत्रालय की ओर से सितंबर में जीएफसी यानी की गार्बेज फ्री सिटी की रैंकिंग के लिए सर्वे कराया गया था. जिसके आधार पर करनाल को गार्बेज फ्री सिटी घोषित कर तीन स्टार दिए गए हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने वाला करनाल पूरे हरियाणा में अकेला जबकि पूरे देश में तीसरे नंबर का शहर है.

हरियाणा का पहला गार्बेज फ्री शहर बना करनाल

नगर निगम आयुक्त निशांत सिंह यादव ने करनाल वासियों को बधाई देते हुए कहा कि करनाल के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है. जिसे सरकार और जनता दोनों के बूते पर हासिल किया गया है. वहीं करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा है कि बेशक करनाल को 3 स्टार की उपलब्धि मिली हो, लेकिन हम इससे संतोष नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि करनाल 5 स्टार पाने के लिए आगे कोशिश करता रहेगा.

गार्बेज फ्री शहरों में उत्तर भारत में करनाल नंबर-1

गार्बेज फ्री सिटी की ताजा रैंकिंग

रैकिंग शहर स्टार
1 नवी मुंबई (महाराष्ट्र) 5
2 तलाला (गुजरात) 3
3 करनाल (हरियाणा) 3
4 मीरा भयंदर (महाराष्ट्र) 3
5 लोनावला (महाराष्ट्र) 3
6 सासवाद (महाराष्ट्र) 3

ये भी पढ़िए:1996 की वो शाम, जब दो विमानों की टक्कर से दहल उठा देश

बता दें कि करनाल के लिए ये कोई पहली उपलब्धि नहीं है. इसे पहले करनाल को ओ.डी.एफ. प्लस-प्लस की रेटिंग भी मिल चुकी है. इस तरह से सर्वेक्षण के कुल 6 हजार अंकों में से करनाल शहर ने एक चौथाई यानि 1500 अंक पक्के कर लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details