करनाल: जिले के फूसगढ़ गांव से एक 40 वर्षीय व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने 7 लोगों के नाम लिखे हैं जो उसी गांव के रहने वाले हैं. मृतक का नाम बलदेव बताया जा रहा है जोकि काफी समय से मानसिक तनाव झेल रहा था.
मृतक बलदेव के भाई कृष्ण ने बताया कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था, क्योंकि बलदेव की पत्नी का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ नाजायज संबंध थे. कृष्ण ने बताया कि वर्ष 2019 में भी इसी मामले को लेकर घर परिवार में बहुत झगड़े हुए थे और उस दौरान पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया था लेकिन गांव के लोगों के दबाव के चलते आगे की कार्रवाई नहीं हुई.