हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पत्नी के नाजायज संबंधों से तंग आकर पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा 7 लोगों का नाम

फूसगढ़ गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने के बाद दहशत का माहौल है, पुलिस मृतक की पत्नी और अन्य परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि मामले में विस्तार से जांच पड़ताल कर सके.

karnal Man commits suicide
पत्नी के नाजायज संबंधों से तंग आकर पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा 7 लोगों का नाम

By

Published : Jun 20, 2021, 5:26 PM IST

करनाल: जिले के फूसगढ़ गांव से एक 40 वर्षीय व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने 7 लोगों के नाम लिखे हैं जो उसी गांव के रहने वाले हैं. मृतक का नाम बलदेव बताया जा रहा है जोकि काफी समय से मानसिक तनाव झेल रहा था.

मृतक बलदेव के भाई कृष्ण ने बताया कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था, क्योंकि बलदेव की पत्नी का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ नाजायज संबंध थे. कृष्ण ने बताया कि वर्ष 2019 में भी इसी मामले को लेकर घर परिवार में बहुत झगड़े हुए थे और उस दौरान पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया था लेकिन गांव के लोगों के दबाव के चलते आगे की कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें:गांव के लड़के बहन की शादी में डाल रहे थे अड़चन तो भाई ने जहर खाकर लगाया मौत को गले

कृष्ण का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उन्हीं लोगों द्वारा बलदेव को परेशान किया जा रहा था और उसकी पत्नी के नजायज संबंधों को लेकर भी बलदेव मानसिक तनाव में था जिस कारण से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं मौके पर पहुंचे कुंजपुरा थाना से जांच अधिकारी श्री कांत ने बताया कि मृतक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट को लेकर जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details