हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: अमूल घी में नहीं मिली मिलाटव, खाद्य सुरक्षा विभाग ने दी जानकारी

हाल ही में करनाल खाद्य सुरक्षा विभाग को एक अमूल की रिटेल दुकान में घी में मिलावट की शिकायत मिली थी. जिसकी सैंपल रिपोर्ट सामान्य आई है. घी में किसी प्रकार की मिलावट नहीं पाई गई है.

karnal food safety department found report normal of amul ghee
करनाल अमूल दुकान

By

Published : Jun 23, 2020, 5:53 PM IST

करनाल: कुछ दिन पहले करनाल में खाद्य सुरक्षा विभाग को अमूल घी में मिलावट होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकान से सैंपल लिए थे. जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल में पाया कि घी में किसी प्रकार की मिलावट नहीं की गई है. घी की रिपोर्ट सामान्य आई है.

इस बारे में बात करते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी डॉक्टर संदीप कादियान ने बताया कि करनाल में अमूल के रिटेल विक्रेता की दुकान में मिलावट की शिकायत मिली थी. जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने रुटीन तौर पर दुकान में जाकर सैंपल लिए और सैंपल रिपोर्ट में पाया कि घी की गुणवक्ता में किसी प्रकार की शिकायत नहीं है.

अमूल घी में नहीं मिली मिलाटव, खाद्य सुरक्षा विभाग ने दी जानकारी

ये था मामला

करनाल में एक अमूल के रिटेल विक्रेता की शिकायत खाद्य एवं सुरक्षा विभाग को मिली थी. जिस पर दुकान से घी के सैंपल लिए गए थे. जिनको जांच के लिए लैब भेज दिया था. घी रिपोर्ट में सही पाया गया है. खाद्य सुरक्षा विभाग का कहना है कि अब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:-अमूल घी में मिलावट! करनाल की रिटेल दुकान से लिए गए सैंपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details