करनाल:कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर हो रहा किसान आंदोलन नई ऊर्जा के साथ बढ़ता जा रहा है. बता दें कि गेहूं की कटाई के बाद एक बार फिर से किसानों के जत्थों का दिल्ली की ओर कूच करने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी सिलसिले के चलते भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह और प्रदेशाध्यक्ष रतनमान के दिशा निर्देशों में युवा किसानों के जत्थे ने दिल्ली धरने की ओर कूच किया.
बता दें कि किसानों के जत्थे का नेतृत्व अंबाला के गांव दुराली के युवा किसान नेता हरप्रीत सिंह दुराली कर रहे थे. इस आंदोलनकारी युवा किसानों के जत्थे में अंबाला और कुरुक्षेत्र जिला के युवा किसान शामिल थे. भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने किसानों के जत्थे का करनाल में अभिनंदन करते हुए हौसला बढ़ाया.
ये भी पढ़ें:गोहाना से 5 ट्रॉली अनाज भरकर कुंडली बॉर्डर के लिए रवाना हुए दर्जनों किसान