करनाल:जिले के सदर थाना में एसएचओ और थाने में तैनात पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगे हैं. एक शख्स के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने पीड़ित पर थर्ड डिग्री इस्तेमाल किया. पुलिसकर्मियों ने पीड़ित को इतनी बुरी तरह मारा कि उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं.
बता दें कि ये मामला भैणी खुर्द गांव का है. जहां जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इस मामले में पुलिस ने संदीप नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसके बाद अब परिजन पुलिस वालों पर पीड़ित के साथ मार-पीट करने का आरोप लगा रहे हैं.
परिजनों ने की आईजी से मुलाकात