करनाल: इन दिनों हरियाणा सरकार के मंत्रियों को प्रदेश में कहीं भी जाना हो या फिर किसी कार्यक्रम में शिरकत करनी हो तो, उससे पहले ही किसानों के विरोध(Farmers protest) का सामना करना पड़ता है. शुक्रवार को भी सीएम सिटी करनाल में प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Kanwarpal Gujjar) को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल कंवरपाल गुर्जर शहर के पंचायत भवन में कष्ट निवारण समिति की बैठक में लोगों की समस्या सुनने पहुंचे थे. लेकिन बाहर कुछ किसान हंगामा करने लगे जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद ये हंगामा और बढ़ गया और हिरासत में लिए गए किसानों के साथियों ने मौके पर पहुंच कर वहां प्रशासन के खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें:दुष्यंत अगर देवीलाल के वंशज हैं तो छोड़ दें कुर्सी, नहीं तो उनके नाम पर राजनीति बंद करें: योगेंद्र यादव
पंचायत भवन के बाहर किसानों के बढ़ते हंगामे को देखते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को रेस्ट हाउस भेज दिया गया और इस दौरान उनके साथ जिला उपायुक्त भी मौजूद थे. किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हम यहां लोगों की समस्या सुनने के लिए ही आए हैं. अगर किसान हमसे मिलना चाहते हैं तो जरूर मिले और हम उनकी बात को सुनेंगे. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कष्ट निवारण समिति में जिन लोगों की समस्या सुनी है वो भी तो किसान हैं ऐसे में पता नहीं वो बाहर क्यों विरोध कर रहे हैं.
शिक्षा मंत्री के करनाल पहुंचने पर किसानों ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन ये भी पढ़ें:ये है ओम प्रकाश चौटाला का जबरा फैन, जेल से रिहाई पर 8 साल बाद कटाई दाढ़ी
वहीं हिरासत में लिए गए किसानों ने कहा कि अगर खट्टर सरकार अपने मंत्रियों की भलाई चाहती है तो उन्हें कार्यक्रम करने से मना कर दे. उन्होंने कहा कि भारी संख्या में अन्य किसान भी यहां पुहंच कर शिक्षा मंत्री का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि हम हरियाणा सरकार के किसी भी मंत्री का कोई कार्यक्रम नहीं होने देंगे. ये विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते.