हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA EFFECT: अलर्ट पर करनाल जिला प्रशासन, जारी किया हेल्पलाइन नंबर - karnal latest news

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए करनाल जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग ने लोगों से किसी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है. पढे़ पूरी खबर...

karnal district alert on corona virus
karnal district alert on corona virus

By

Published : Mar 16, 2020, 10:53 PM IST

करनाल: जिला करनाल में अब तक कोरोना का कोई केस नहीं आया है लेकिन एहतियात बरतना जरूरी है. कोरोना से बचने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए विभाग की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में पत्रकारिता वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि करनाल के लोगों को लिए अच्छी खबर है कि जिले से इस बीमारी का एक भी केस नहीं आया लेकिन ये बीमारी पूरी दुनिया में फैल चुकी है.

अलर्ट पर करनाल जिला प्रशासन, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

डब्ल्यूएचओ की ओर से इस बीमारी को महामारी घोषित किया है. इसलिए हमें इस बीमारी से सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. किसी भी स्थिति में निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है लेकिन नागरिकों की ओर से सहयोग आवश्यक है. जिसमें जरूरी है कि किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर उसकी सूचना जिला अस्पताल के हेल्पलाइन नंबर 108 पर 70278 53102 का ट्रामा सेंटर के नंबर 0184- 407 6099 पर अवश्य दें, ताकि ऐसे व्यक्ति को समय रहते ही आइसोलेट किया जा सके और उसकी जांच हो सके.

ये भी पढ़ें-CORONA EFFECT: हरियाणा के सभी जेलों में नए कैदियों को अलग रखा जाएगा

इसके साथ ही उपायुक्त करनाल ने आम जनता से अपील कर कहा है कि वे भीड़भाड़ से बचें और ऐसी जगहों पर दूसरे व्यक्ति से कम से कम 3 फुट की दूरी रखें. अफवाह पर ध्यान ना दें. अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details