हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शादी में फॉर्च्यूनर मांगने वाले दूल्‍हे ने मांगी माफी, बोला- दहेद बड़ी बुराई, लोग ऐसा ना करें - Naseeb and Komal

करनाल में दहेज में फॉर्च्यूनर कार नहीं देने पर वर पक्ष ने शादी का रिश्ता तोड़ (marriage broken for dowry karnal) दिया था. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद दूल्हे ने मीडिया के सामने आकर अपनी हरकत के लिए लड़की पक्ष से माफी मांगी है.

marriage broken for dowry Faridabad
marriage broken for dowry Faridabad

By

Published : Dec 10, 2021, 9:21 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 2:24 PM IST

करनाल: हाल ही में करनाल में दहेज में फॉर्च्यूनर कार नहीं देने पर वर पक्ष द्वारा शादी तोड़ने का मामला (marriage broken for dowry karnal) सामने आया था. मामले के मीडिया में तूल पकड़ने के बाद दूल्हे ने मीडिया में आकर माफी मांग ली है. बता दें कि जींद निवासी नसीब कृषि विभाग में वैज्ञानिक है और लड़की हरियाणा शिक्षा विभाग में लीगल एडवाइजर है, लेकिन दहेज के लालच में वर पक्ष ने शादी तोड़ दी थी.

इस मामले में रोजाना नए मोड़ भी आ रहे थे. लड़के पक्ष की तरफ से एक रिकॉर्डिंग सामने आई थी. जिसमें वो खुद गाड़ी के लिए मना कर रहे थे. पुलिस ने लड़के, उसके पिता और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. साथ ही हरियाणा महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान ले लिया था. अब मामले में लड़के ने माफी मांग ली है.

फॉर्च्यूनर मांगने वाले दूल्‍हे ने दुल्‍हन और उसके परिवार से मांगी माफी

नसीब ने कहा कि "मैं पूरे देश से माफी मांगता हूं, दहेज समाज में बहुत बड़ी बुराई है, लोग मुझे माफ कर दें, लोग ऐसा काम न करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे. दहेज एक सामाजिक बुराई है, पढ़े लिखे लोगों को इससे दूर रहना चाहिए. मुझसे गलती हुई है और मैं इसे जिंदगी में कभी दोहराना नहीं चाहूंगा. साथ ही दूसरों को भी संदेश देता हूं कि अपने आदर्श पर रहो, सच्चाई के साथ रहो, जो कमाना है अपने आप कमाओ, वही आपका है. लड़की और उसके परिवार से भी माफी मांगता हूं, मैं अपनी गलती मानता हूं, मैं चाहता हूं विवाद खत्म हो जाए."

वहीं लड़की के पिता योगेंद्र ने कहा कि अगर वो माफी मांग रहे हैं तो ठीक है, मैं अपनी बच्ची के भविष्य के लिए और कर भी क्या सकता हूं. उसके लिए तो मैं सब कुछ करूंगा. मैं पूरे देश से अपील करूंगा कि कोई भी दहेज ना ले. अब उन्होंने माफी मांग ली है तो मैं केस वापस ले लूंगा, अपनी बच्ची के उज्ज्वल भविष्य के लिए सब करूंगा.

ये भी पढ़ें-दहेज में फॉर्च्यूनर कार न मिलने पर लड़के वालों ने तोड़ी शादी, केस दर्ज

गौरतलब है कि करनाल में छह दिसंबर को शादी थी. शादी जींद के रहने वाले दूल्‍हे नसीब और उत्‍तर प्रदेश के बागपत जिले की कोमल के शादी होनी थी. दूल्‍हा नसीब तीन साल से शिलांग में आइसीएआर में साइ‍ंंटिस्‍ट है. वहीं कोमल ने लॉ किया है और पंजाब यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रही है. वर्तमान में हरियाणा सरकार के पंचकूला में उच्‍च शिक्षा विभाग में लीगल एडवाइजर के पद पर अस्‍थायी रूप से नौकरी कर रही है. फेरे से ठीक पहले 20 लाख रुपये और फार्च्‍यूनर गाड़ी की मांग करते हुए शादी रोक दी गई थी. इसके बाद मामला थाने में पहुंच गया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Dec 11, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details