हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव - करनाल हत्या न्यूज

करनाल में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला है.मृतक के परिजनों का आरोप है कि अवैध संबंधों के चलते गांव की महिला द्वारा हत्या करवाई गई है.

करनाल युवक हत्या
karnal-dead-body-of-youth-found-hanging-from-tree-under-suspicious-circumstances

By

Published : Mar 26, 2021, 7:37 AM IST

करनाल:जिले में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि अवैध संबंधों के चलते गांव की महिला द्वारा हत्या करवाई गई है.

करनाल: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि डाचर गांव के 25 वर्षीय सुंदर का शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटका मिला है.

पुलिस और FSL की टीम ने मौके पर पहुंच कर पेड़ से शव को उतारा और तथ्य जुटाए.जिसके बाद पुलिस ने शव को कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें:टिकरी बॉर्डर पर मिला किसान का शव, हत्या की आशंका
मृतक के परिजनों का आरोप है कि सुंदर के पड़ोस की एक महिला से अवैध संबंध थे. परिजनों ने बताया कि आरोपी महिला को सुंदर ने पैसे दे रखे थे. सुंदर आरोपी महिला से लगातार अपने पैसे मांग रहा था. परिजनों का कहना है कि महिला ने अपने भतीजे के साथ मिलकर सुंदर की हत्या की है या किसी के द्वारा करवाई है.

ये भी पढ़ें:निकिता तोमर हत्याकांड में आज इंसाफ का दिन, 5 महीने बाद कोर्ट सुनाएगी दोषियों को सजा

पुलिस ने परिजनों के बयान पर पड़ोसी महिला ऊषा और उसके भतीजे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details