करनालःगेहूं की फसल खेतों में पक गई है और कटने के लिए तैयार है. परन्तु इस बार लॉकडाउन के कारण कम्बाइन चालकों को बिना मेडिकल और परमिशन के खेत में कम्बाइन चलाने पर जिला प्रशासन ने रोक लगाई है. इसके लिए किसानों को लघु सचिवालय आकर मेडिकल के बाद तहसीलदार से परमिशन पास लेना पड़ रहा है.
तहसीलवार जारी हो रहे पास
जिसके चलते परमिशन के लिए जिला सचिवालय में किसानों और कम्बाइन चालकों की बड़ी-बड़ी लाइन गई रही है. करनाल में तहसीलदार पद पर तैनात राज बख्स ने बताया कि तहसीलवार किसानों को पास जारी किया जा रहा है. अभी तक जिले में 1150 कम्बाइन चालक किसानों को पास दे दिए गए हैं, जिसमें करनाल तहसील में अब तक 480, घरौंडा में 260, निलोखेड़ी में 250 और इंद्री तहसील में 240 पास दिए जा चुके हैं.