करनाल:हरियाणा केकरनाल में 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर युवक का किसी विवाहिता महिला के साथ प्रेम प्रसंग था. मृतक के परिजनों ने दोस्तों व प्रेमिका पर शराब में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
करनाल के नगलाफार्म गांव की घटना है. सोनू की मां ने बताया कि सोमवार को सोनू के दोस्त उसे घर से बुलाकर लेकर गए थे. इसके बाद वे शराब पिलाकर उसे घर पर छोड़कर चले गए. कुछ देर बाद सोनू की हालत खराब हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया. मां का आरोप है कि उसके दोस्तों ने सोनू को शराब में जहर दिया है. परिजनों का आरोप है कि उसका किसी विवाहिता के साथ प्रेम प्रसंग था. पुलिस इस ऐंगल से भी जांच कर रही है.