हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने दोस्तों और कथित प्रेमिका पर लगाया आरोप - करनाल क्राइम न्यूज अपडेट

करनाल जिले के नगलाफार्म के 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों (youth Suspicious death in Karnal) में मौत हो गई. मृतक की मां ने उसके दोस्तों और कथित प्रेमिका पर शराब में ज​हरीला पदार्थ मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया है.

Karnal crime news youth Suspicious death in Karnal Naglafarm village in Karnal
करनाल में 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत

By

Published : Jan 25, 2023, 9:09 PM IST

करनाल:हरियाणा केकरनाल में 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर युवक का किसी विवाहिता महिला के साथ प्रेम प्रसंग था. मृतक के परिजनों ने दोस्तों व प्रेमिका पर शराब में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

करनाल के नगलाफार्म गांव की घटना है. सोनू की मां ने बताया कि सोमवार को सोनू के दोस्त उसे घर से बुलाकर लेकर गए थे. इसके बाद वे शराब पिलाकर उसे घर पर छोड़कर चले गए. कुछ देर बाद सोनू की हालत खराब हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया. मां का आरोप है कि उसके दोस्तों ने सोनू को शराब में जहर दिया है. परिजनों का आरोप है कि उसका किसी विवाहिता के साथ प्रेम प्रसंग था. पुलिस इस ऐंगल से भी जांच कर रही है.

पढ़ें:सोनीपत में ट्रक ड्राइवर की हत्या का खुलासा: झगड़ा होने पर गला दबाकर की थी हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

मृतक की मां ने बताया कि सोनू दो बहनों का इकलौता भाई था. जब वह 4 वर्ष का था, उसके पिता की मौत हो गई थी. उसने मजदूरी करके अपने बेटे सोनू को पाला था. सोनू उसका इकलौता सहारा था. मां ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग की है. इधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर करनाल में युवक की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है. सोनू की मौत कैसे हुई है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो पाएगा. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें:रोहतक में पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर खुदकुशी करने का मामला, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

ABOUT THE AUTHOR

...view details