करनाल:हरियाणा के जिला करनाल में उत्तम कॉलोनी के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. जब घरवालों को पता चलो तो परिजन उसे आनन-फानन में कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान राजेश (26) के रूप में हुई है. मृतक के भाई मुकेश ने बताया कि वो पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. हलांकि उसने कभी किसी को अपनी परेशानी नहीं बताई.
ये भी पढ़ें:करनाल में विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजनों का आरोप- 'जेठ के बेटों ने इतना तंग किया कि बेटी ने जान दे दी'
मृतक राजेश मकान में POP लगाने का काम करता था. उसका तीन साल का एक बेटा है. मंगलवार सुबह उठकर पहले उसने पत्नी के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद पति-पत्नी घर पर आ गए. घर वापस आते ही उसने सुसाइड कर लिया.