करनाल:सीएम सिटी करनाल की सीआईए-2 टीम ने अपने ही पिता की हत्या करने के आरोपी बेटे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सीआईए-2 की टीम द्वारा आरोपी संजय को करनाल से गिरफ्तार किया गया है. वारदात में ज्यादा छानबीन के लिए पुलिस ने आरोपी को एक दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस ने इस मामले में कई खुलासे किए हैं.
ये भी पढ़ें-छुटकारा पाने के लिए प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या, 2 महीने तक नाले में सड़ती रही लाश
पुलिस के मुताबिक आरोपी संजय का पिता यमुना के पास स्थित खेतों में किसानी का काम करता है. 15 मई की रात को आरोपी के पिता बोनाराम ने शराब पीकर अपने घर पर झगड़ा कर लिया था. झगड़ा करने के बाद वो खेत में बने घर में जाकर वो सो गया. इसी झगड़े को लेकर नाराज बेटा संजय भी कुछ देर बाद खेत पर पहुंच गया. जाते ही उसने अपने पिता को मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी. उसके बाद लात-घूंसे से जमकर पीटा. मारपीट में बोनाराम को गंभीर चोटें आईं. इन चोटों के कारण बोना राम की मृत्यु हो गई.
ये भी पढ़ें-पति की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या करने वाली आरोपी पत्नी गिरफ्तार
जब अगले दिन 16 मई को सुबह के समय गांव का ही रहने वाला धर्मवीर उर्फ महेंद्र अपने खेत पर गया तो उसे अपने खेत में बोनाराम का शव मिला. उसने डर के मारे उसका शव अपने खेत से खींचकर दूसरे के खेत में डाल दिया. इस मामले में धर्मवीर उर्फ महेंद्र को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी संजय के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है.
बोनाराम की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और आरोपी संजय की मां ओमवती ने धर्मवीर के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए 16 मई को थाना इंद्री में शिकायत दी थी. इंद्री में धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामला सीआईए 2 टीम के पास पहुंचा. जिसमें जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि ये हत्या बोनाराम के लड़के संजय ने ही की थी. धर्मवीर को पता चलने के बाद भी उसने पुलिस को सूचित नहीं किया, इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें-करनाल में चाचा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जमीनी विवाद के कारण दी थी वारदात को अंजाम