करनाल:पुलिस ने बंधक बनाकर फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों आरोपी लोगों को बंधक बनाकर पैसों की मांग करते थे. आरोपियों की पहचान ओबुल शेट्टी और चिलम चरला सुरेश कुमार के रूप में हुई है. दोनों आरोपी हैदराबाद, आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों के चंगुल से बंधक आशु को पुलिस ने छुड़ा लिया है. पीड़ित करनाल के घरौंडा में वार्ड नंबर 10 का निवासी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Farmer Murder In Karnal: खेत में मिला किसान का शव, आखों से निकला मिला खून, शरीर पर चोट के निशान
जानकारी के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि 3 अक्टूबर को करनाल के रहने वाले कार्तिक और गौरव के कहने पर आशु कागजात देने के लिए आरोपियों के पास हैदराबाद गया था. वहां पहुंचने के बाद आरोपियों ने पीड़ित आशु को बंधक बनाया और उसके साथ मारपीट की. 7 अक्टूबर को आशु के फोन से पीड़ित के भाई आकाश के पास फोन आया और आरोपियों ने 5.50 लाख रुपयों की डिमांड की.