हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Karnal Crime News: हरियाणा के युवक को हैदराबाद में बंधक बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 5.50 लाख की मांगी थी फिरौती - ईटीवी भारत करनाल समाचार

Karnal Crime News: लोगों को बंधक बनाकर फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को करनाल पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. करनाल के घरौंडा निवासी एक युवक का हैदराबाद में अपहरण कर साढ़े 5 लाख की फिरौती मांगने की शिकायत पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया है.

Karnal youth kidnapped in Hyderabad
करनाल युवक का हैदराबाद में अपहरण

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 14, 2023, 7:10 PM IST

करनाल:पुलिस ने बंधक बनाकर फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों आरोपी लोगों को बंधक बनाकर पैसों की मांग करते थे. आरोपियों की पहचान ओबुल शेट्टी और चिलम चरला सुरेश कुमार के रूप में हुई है. दोनों आरोपी हैदराबाद, आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों के चंगुल से बंधक आशु को पुलिस ने छुड़ा लिया है. पीड़ित करनाल के घरौंडा में वार्ड नंबर 10 का निवासी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Farmer Murder In Karnal: खेत में मिला किसान का शव, आखों से निकला मिला खून, शरीर पर चोट के निशान

जानकारी के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि 3 अक्टूबर को करनाल के रहने वाले कार्तिक और गौरव के कहने पर आशु कागजात देने के लिए आरोपियों के पास हैदराबाद गया था. वहां पहुंचने के बाद आरोपियों ने पीड़ित आशु को बंधक बनाया और उसके साथ मारपीट की. 7 अक्टूबर को आशु के फोन से पीड़ित के भाई आकाश के पास फोन आया और आरोपियों ने 5.50 लाख रुपयों की डिमांड की.

इस दौरान आरोपियों ने आशु के बिना कपड़ों वाली वीडियो उसके भाई आकाश के पास भेजी. जिससे आशु का भाई आकाश डर गया और उसने आरोपियों द्वारा दिए हुए खाते पर पैसे भेज दिए. जिसके बाद पीड़ित के भाई ने कार्तिक और गौरव को मामले के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि तुम्हारा भाई कल तक आ जाएगा. लेकिन आरोपियों ने आशु को घर वापस नहीं भेजा.

अगले दिन परेशान होकर पीड़ित आशु के भाई आकाश ने थाना घरौंडा में मामले की शिकायत दी. आकाश की शिकायत पर थाना घरौंडा में 9 अक्टूबर को धारा 346 भारतीय दंड संहिता के तहत केस दर्ज किया था. दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया और 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. जिसमें आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी और मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Nuh Crime News: नूंह के युवक की इलाज के दौरान मौत, कहासुनी के बाद बदमाशों ने मारी थी गोली, जयपुर में चल रहा था इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details