हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एटीएम में रुपए डालने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, 40 लाख कैश बरामद

हरियाणा के करनाल में एटीएम में रुपए डालने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी मामले में करनाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. करनाल पुलिस की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे 40 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं. (Karnal Crime News ATM in Karnal)

Fraud in the name of depositing money in ATM in Karnal
एटीएम में रुपए डालने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाली 4 आरोपी गिरफ्तार.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 4, 2023, 8:05 AM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल में एटीएम में पैसे डालने के लान पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के खिलाफ जांच में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. करनाल की सीआईए टू ब्रांच की ए टीम ने विश्वसनीय सूचना पर आरोपी धर्म सिंह उर्फ धर्मा और राजकुमार निवासी काछवा करनाल और रमेश निवासी बस्थली और रवि निवासी पाल नगर करनाल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चालीस लाख रुपए बरामद किए गए.

क्या है पूरा मामला?:बता दें कि CMS SYSTEM LTD. करनाल ब्रांच के मैनेजर राजीव ने 15 नवंबर को सिटी थाना में शिकायत दी थी कि उनकी कंपनी करनाल के विभिन्न बैंकों के करीब 33 एटीएम ब्रांच में रुपए डालने का काम करती है. इस काम के लिए कंपनी द्वारा विजय और सुशील को लगाया गया है. कंपनी की पूरे देश में कई ब्रांच हैं और यह कंपनी आरबीआई की गाइडलाइन के तहत कार्य करती है. 13 नवंबर को रूटीन ऑडिट के तहत ऑडिट टीम द्वारा ऑडिट की गई. उस दिन विजय अनुपस्थित था. ऑडिट टीम ने 14 नवंबर को अपनी रिपोर्ट में विजय को दिए गए रूट के पांच एटीएम बस स्टैंड करनाल, सेक्टर 09 करनाल, बसंत विहार करनाल, आईटीआई चौक करनाल और प्रेम नगर करनाल में 86 लाख 4000 रुपए का वितरण कम बताया. विजय ने इन रुपए को गबन किया था. कंपनी ने विजय से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह फरार था. ऐसे में शिकायत के आधार पर करनाल सिटी पुलिस ने आरोपी विजय और सुशील के खिलाफ आईपीसी की धारा 381, 406, 420 के तहत मुकदमा नंबर 959 दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

एटीएम में पैसे डालने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में आरोपी विजय ने गबन किया हुआ पैसा अपने पिता जी धर्म सिंह, चाचा राजकुमार, रमेश मौसा और रवि जोकि विजय के साथ काम करता था उनके पास रखा था उसे बरामद कर लिया गया है. आरोपी विजय अभी भी फरार है. गिरफ्तार हुए सभी चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है. आगामी कार्रवाई के लिए आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही शेष बचे रुपए की बरामदगी के लिए तफ्तीश जारी है. - विकास, एएसआई, टीम इंचार्ज

ये भी पढ़ें:नूंह में किसानों से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, आप भी ख़बर जानकर हो जाइए सतर्क

ये भी पढ़ें:विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी: 36 लाख रुपए हड़पने वाले आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details