करनाल: हरियाणा में कबूतरबाजी का खेल बदस्तूर जारी है. पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के नेतृत्व में करनाल पुलिस लगातार कबूतरबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में थाना सदर की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करके पैसे हड़पने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में शिकायतकर्ता रणबीर सिंह वासी दादूपुर रोड़ान ने 20 अप्रैल को शिकायत दी थी. उसका लड़का नसीब 2018 से साइप्रस देश में है, उसको अमेरिका भेजने के नाम पर आरोपी ओमप्रकाश वासी दादूपुर रोड़ान, कुलदीप और कुलदीप की पत्नी पूजा गांव बुटान खेड़ी थाना इंद्री ने अमेरिका भेजने के नाम पर 36 लाख रुपए धोखा करके ले लिए.
क्या है पूरा मामला?: इस संबंध में शिकायतकर्ता की मुलाकात गांव के ही ओमप्रकाश नाम के व्यक्ति से हुई. ओमप्रकाश ने शिकायतकर्ता रणबीर सिंह को कुलदीप और पूजा के बारे में बताकर उनसे मुलाकात करवाई और बताया कि ये बहुत से लड़कों को विदेश में भेज चुके हैं जोकि अच्छा पैसा कमा रहे हैं. शिकायतकर्ता की आरोपियों से अपने लड़के नसीब को अमेरिका भेजने की बात हो गई और इसके लिए आरोपियों ने नसीब को दुबई बुला लिया और वहां से वापस भारत बुला लिया. फिर जनवरी 2022 में बैंकॉक भेज दिया और फिर वापस भारत में ही बुला लिया. इस दौरान आरोपी पांच लाख रुपए ले चुके थे. इसके बाद भी वीजा लगवाने और कागजात तैयार करवाने के नाम पर आरोपी शिकायतकर्ता से दिसंबर 2022 तक करीब 36 लाख रुपए ले चुके थे.
इसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता रणबीर के फोन उठाने बंद कर दिए और जब शिकायतकर्ता अपने पैसे वापस मांगने लगा तो टाल मटोल करने लगे. बाद में पैसे देने से साफ इनकार कर दिया. इसी तरह से रणबीर सिंह की शिकायत के आधार पर 6 जुलाई को थाना सदर में नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 506 और 24 इमिग्रेशन एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 677 दर्ज किया गया था. मामला दर्ज कर पुलिस तब से जांच में जुटी थी.