हरियाणा

haryana

हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार चारों संदिग्ध आतंकियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड

By

Published : May 5, 2022, 5:15 PM IST

Updated : May 5, 2022, 5:30 PM IST

करनाल के बसताड़ा टोल के पास से गिरफ्तार किए गए चारों संदिग्ध आतंकियों (terrorist arrested in karnal) को करनाल कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने चारों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

terrorist arrested in haryana
terrorist arrested in haryana

करनाल: वीरवार को चारों संदिग्ध आतंकियों को करनाल पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने चारों को 10 दिन की पुलिस रिमांड (terrorists on ten day police remand) पर भेजा है. पुलिस के मुताबिक इस घटना में कुछ और लोग भी जुड़े हो सकते हैं. 10 दिन की रिमांड के दौरान चारों संदिग्ध आतंकियों से कड़ी पूछताछ की जाएगी. इससे पहले करनाल पुलिस ने चारों संदिग्ध आतंकियों का मेडिकल टेस्ट करवाया.

खबर है कि मेडकिल टेस्ट में चारों की तबीयत सही मिली है. जिसके बाद चारों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने चारों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. बता दें कि आतंकियों को लेकर मिले इनपुट्स के बाद वीरवार को हरियाणा पुलिस, पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने ज्वाइंट छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान के तहत करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा से चार आतंकियों को गिरफ्तार (terrorist arrested in karnal) किया गया.

गिरफ्तार किए गए चार संदिग्ध आतंकियों (Suspected Terrorists Arrested From Karnal) से भारी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार मुख्य आरोपी का पाकिस्तान कनेक्शन है और पाकिस्तान में बैठे आतंकी के इशारे पर ही वो विस्फोटकों को पहले से तय जगह पर पहुंचाता था. इस बार इन्हें विस्फोटक तेलंगाना के आदिलाबाद पहुंचाना था. लेकिन इससे पहले ही आतंकी साजिश का खुलासा हो गया और इन्हें सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट्स के बाद हरियाणा पुलिस ने करनाल के बसताड़ा टोल के पास धर दबोचा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : May 5, 2022, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details