हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में शनिवार को मिले 5 नए कोरोना संक्रमित - करनाल कोरोना अपडेट

करनाल में शनिवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें 1 पॉजिटिव केस दिल्ली निवासी और 1 पॉजिटिव केस कुरुक्षेत्र जिला से संबंधित है.

karnal corona virus update
करनाल कोरोना वायरस अपडेट

By

Published : Jun 13, 2020, 11:06 PM IST

करनाल: जिले में शनिवार को 5 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिनमें से 3 मामले करनाल के हैं. इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री बाहर की है. इसके अलावा 1 पॉजिटिव केस दिल्ली निवासी और 1 पॉजिटिव केस कुरुक्षेत्र जिला से संबंधित है. जिन्हें संबंधित क्षेत्र में वापस भेजा गया है.

जिले में कोरोना वायरस की स्थिति

बता दें कि जिले में अब तक 11,749 के सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैंं. इनमें से 11, 393 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 128 मामले पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें से 2 की मृत्यु हो गई है. करनाल में 69 एक्टिव हैं. 57 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. 214 व्यक्तियों की रिपोर्ट आना बाकी है.

कहां से मिले कोरोना पॉजिटिव

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 5 केस पॉजिटिव आए हैं, लेकिन इनमें करनाल जिला से संबंधी 3 व्यक्ति ही हैं. ये केस उंचा, सेक्टर-16 और घरौंडा से मिले हैं. इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री बाहर की है. उनका इलाज जारी है. 1 पॉजिटिव केस दिल्ली निवासी और 1 पॉजिटिव केस कुरुक्षेत्र जिला से संबंधित है, जिन्हें संबंधित क्षेत्र में भेज दिया गया है.

मेडिकल कॉलेज में 125 बेड उपलब्ध

उन्होंने बताया कि कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन के लिए 125 बेड उपलब्ध हैं, जिन पर ऑक्सीजन सिलेंडर की भी उपलब्धता है. इसके अलावा 10 वेंटीलेटर चालू अवस्था में हैं तथा गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू में 23 बेड की उपलब्धता हैं.

ऐसे करें कोरोना से बचाव

कोरोना वायरस से बचने के लिए तीन मूल मंत्रों को अपनाना पड़ेगा. मास्क का प्रयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और जरूरी काम हो तो ही घरों से बाहर निकले. कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए प्रशासन सख्त है. जो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलेगा. उसका 500 रुपये का चालान किया जाएगा. जिला में अब तक 1940 लोगों के चालान किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-रोहतक: ए सिंप्टोमेटिक मरीज घर पर हो सकेंगे आइसोलेट, फोन पर स्वास्थ्य विभाग पूछेगा हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details