करनाल:बुधवार को शहर के बाबू मूलचंद जैन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में राजकीय सड़क सुरक्षा माह का समापन हुआ. समापन कार्यक्रम में करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव छात्रों से रूबरू हुए. सड़क सुरक्षा माह इस बार 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया गया. इससे पहले सड़क सुरक्षा अभियान एक सप्ताह के रूप में मनाया जाता था.
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने समापन कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के प्रचार-प्रसार से दुर्घटनाओं में 15 से 20 प्रतिशत की कमी आई है, लेकिन अभी और जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है. जिससे यातायात के नियमों का सही-सही पालन हो और दुर्घटनाओं से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है जिसे सभी को पालन करने की जरूरत है. उपायुक्त ने बताया कि सड़क पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने को लेकर सरकार भी काफी ध्यान दे रही है.