करनाल:सरकारी अस्पताल का नाम सुनगर अक्सर मरीज डरते हैं. लेकिन करनाल सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने दूरबीन के जरिए घुटनों का सफल ऑपरेशन करके नई मिसाल कायम की है. हरियाणा के किसी सिविल अस्पताल में पहली बार ऐसा ऑपरेशन किया गया है. अभी तक ये ऑपरेशन बड़े-बड़े अस्पतालों में ही उपलब्ध थे. जिसका खर्च गरीब नहीं उठा सकते थे. सरकारी अस्पताल में ऐसी सुविधा मिलने से करनाल समेत प्रदेश के मरीजों को अब प्राइवेट अस्पतालों की मोटी फीस से निजात मिल सकेगी.
आधे से भी कम खर्चे पर होगा ऑपरेशन
करनाल के डिस्ट्रिक्ट सिविल अस्पताल में दूरबीन से घुटनों का ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन को एसीएल रि-कंस्ट्रक्शन भी बोलते हैं. ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया सिविल अस्पताल के हड्डी रोग विशेशज्ञ डॉक्टर सौरभ गुप्ता और डॉक्टर हिमांशु बंसल ने. डॉक्टरों की टीम ने 31 साल के रवि पाल के घुटनों का सफल ऑपरेशन किया. इस ऑपरेशन का निजी अस्पताल में खर्च 70 हजार से एक लाख रुपये तक है.
ये पढ़ें-सुधर रहे सरकारी अस्पताल, गुरुग्राम में निजी से ज्यादा सरकारी अस्पतालों का रुख कर रहे लोग
सस्ते इलाज से मरीज भी हैं खुश