हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट का मामला, CIA ने 7 में से 3 आरोपियों को पकड़ा

सीआईए वन इंचार्ज दीपेंद्र राणा ने बताया कि आरोपी धान से भरी ट्रॉली और ड्राइवर को सोनीपत ले गए थे. जहां आरोपियों ने ड्राइवर को यमुना किनारे बांध दिया था. सीआईए ने 7 में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

karnal cia arrested three accused of robbery
ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट

By

Published : Nov 26, 2019, 5:12 PM IST

करनाल: 14 नवंबर की रात करनाल के राम्बा चौक पर गन प्वाइंट पर धान से भरी ट्रॉली लूटने के मामले में सीआईए वन पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की 5 लाख की धान भी बरामद की है.

5 लाख की धान लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
सीआईए वन इंचार्ज दिपेंद्र राणा ने बताया कि आरोपी धान से भरी ट्रॉली और ड्राइवर को सोनीपत ले गए थे. जहां आरोपियों ने ड्राइवर को यमुना किनारे बांध दिया था. अगले दिन ड्राइवर ने लूट की शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

धान लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

4 आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन
दीपेंद्र राणा ने बताया कि 7 आरोपियों में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी के 4 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़िए:पिता के बाद बेटे की दर्दनाक मौत, लॉरेन्स बिश्नोई गैंग पर हत्या का शक

नशे की लत के चलते लूट को दिया अंजाम

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी सोनीपत के रहने वाले हैं और नशा करते हैं. नशे की लत के चलते ही उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस बाकी के 4 आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़िए:गैंगस्टर अशोक राठी हत्याकांड का CCTV आया सामने, देखें बदमाशों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details