करनाल:असंध सीआईए की पुलिस टीम की ओर से स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोविंदा, अमन कुमार, आकाश, सुनिल उर्फ सिल्लू और जयप्रकाश उर्फ जैकी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल लाए जाने वाली बाइक को भी बरामद किया है.
पूछताछ में आरोपियों ने अपने छठे साथी आरोपी सुनील कुमार के साथ मिलकर स्नैचिंग की दो वारदातों को अजांम देने की बात का खुलासा किया है. जांच में सामने आया है कि ये आरोपी रिकवरी एंजेटों को टारगेट करते थे, क्योंकि रिकवरी एंजेट के पास कलेक्शन की हुई काफी राशि होती है. एक आरोपी की ओर से वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की जाती थी फिर रिवकरी एंजेट को बातों में फंसा कर या उसको चाय-पानी पिलाने के बहाने उसके समय को बर्बाद किया जाता था.