हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने करनाल विधानसभा क्षेत्र को दी करोड़ों की सौगात

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया. सीएम मनोहर लाल ने करनाल के बैडमिंटन खिलाड़ियों को चार नए कोर्ट देने की बात भी कही है.

cm manohar lal
cm manohar lal

By

Published : Jul 25, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 3:54 PM IST

करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल की जनता को 62 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. जिसमें सीएम मनोहर लाल ने तीन विकास कार्यों का शिलान्यास किया, जिस पर 48.5 करोड़ रुपये लागत आएगी. वहीं कुछ विकास कार्यों का उद्घाटन किया जिस पर 13.5 करोड रुपए लागत आई है.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़: बिना किरायदार खाली हुए 15% से ज्यादा घर, कमर्शियल स्पेस पर भी लगा ताला

उचाना गांव के रुकनपुर रोड पर अंडरपास की लंबे समय से मांग थी जिसका मुख्यमंत्री ने शिलान्यास करके लोगों को राहत दी है. वहीं खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों में फैसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन भी किया. साथ ही उन्होंने बताया कि खेल राज्य मंत्री हरियाणा संदीप सिंह और खुद उनकी आज केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू के साथ मुलाकात होगी, जिसमें हरियाणा के लिए काफी खेल संबंधी बातें की जाएंगी.

सीएम मनोहर लाल ने करनाल विधानसभा क्षेत्र को दी करोड़ों की सौगात, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा को स्पोर्ट्स हब बनाने की बात कही है. उन्होंने ये भी कहा कि करनाल के बैडमिंटन खिलाड़ियों को चार और कोर्ट दिए जाएंगे. जिससे खिलाड़ियों को अभ्यास करने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा खेलों में और आगे बढ़ेगा और दुनिया में अपना नाम बनाएगा.

'ओमप्रकाश धनखड़ अच्छे खिलाड़ी हैं'

बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्त पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बदलने से कुछ भी नहीं होगा. उनके इस बयान पर सीएम मनोहर लाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नव नियुक्त ओमप्रकाश धनखड़ अच्छे खिलाड़ी हैं और वो सभी विपक्षी नेताओं को चित कर देंगे.

Last Updated : Jul 25, 2020, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details