करनाल:कोहंड के पोल्ट्री फार्म पर हजारों की तादाद में मुर्गिंयों के मरने का सिलसिला जारी है. पोल्ट्री मालिक को प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है. पोल्ट्री फार्म मालिक पशुपालन विभाग पर निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति का आरोप लगा रहा है.
पोल्ट्री मालिक का आरोप है कि पशुपालन विभाग ने हफ्ते पहले उनके फार्म से सैंपल लिए थे, लेकिन उसकी रिपोर्ट आज तक नहीं आई. करोड़ों का नुकसान हो रहा है और हम अपना नुकसान होते देख रहे हैं और विभाग खानापूर्ति करने में लगा हुआ है.
रविवार को पशुपालन विभाग की पांच सदसीय कमेटी डॉ. विरेंद्र सुखीजा की अगुवाई में कैलाश पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण करने पहुंची. करीब आधा घंटे तक पोल्ट्री फार्म की स्थिति का जायजा लिया और पोल्ट्री मालिक से बिना कुछ कहे ही निकलते नजर आए.
पोल्ट्री मालिक को मिला ये जवाब
पशुपालन विभाग की टीम को वापस जाता देख पोल्ट्री फार्म मालिक विकास सिंगला ने अधिकारियों को टोका और पूछा कि प्रतिदिन मुर्गिंया मर रही है डॉक्टरों की टीम कब आएगी? अधिकारियेां की तरफ से सिंगला को जवाब मिला कि जब तक आपके फार्म पर हजार से डेढ हजार तक मुर्गिंया नहीं बचती तब तक डॉक्टरों की टीम सैंपल लेने के लिए नहीं आएगी.