कुरुक्षेत्र: जिला आढ़ती एसोसिएशन की बैठक में जिले भर के तमाम मंडियों के अध्यक्ष इस बैठक में पहुंचे थे. बैठक में अहम और गम्भीर मुद्दों पर बातचीत की गई. आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दो साल पहले आढ़तियों से किसानों को लेट पेमेंट देने की एवज में करीब 30-40 करोड़ रुपया जो काटा गया था. वह आज कहां पर है. इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. क्योंकि वह पैसा ना तो किसानों को मिला और ना ही वापस आढ़तियों के पास आया.
आढ़ती एसोसिएशन के नेताओं का कहना है कि दो साल पहले किसानों को लेट पेमेंट देने की एवज में सरकार ने उनके करीब 30-40 करोड़ रुपया काट लिया वह उनको मिलना चाहिए. आढ़तियों का कहना है कि अगर किसी आढ़ती का निधन हो जाता है तो उसके लाइसेंस पर उसके कानूनी वारिसों को काम करने का अधिकार होना चाहिए. इन्ही तमाम मुद्दों पर अब वीरवार 2 जून को करनाल में प्रदेश स्तरीय आढ़ती एसोसिएशन की बैठक में आर पार की रणनीति तैयार होगी.