हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रदेश स्तरीय आढ़ती एसोसिएशन की बैठक आज, कई मांगो पर होगी चर्चा - Karnal Anaj Mandi Association

हरियाणा के करनाल जिले में 2 जून को प्रदेश स्तरीय आढ़ती एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित होगी जिसमें हरियाणा के अलग-अलग जिलों से पहुंचे आढ़ती अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरेंगे.

State level Arhtiya Association meeting today
प्रदेश स्तरीय आढ़ती एसोसिएशन की बैठक आज, कई मांगो पर होगी चर्चा

By

Published : Jun 2, 2022, 8:24 AM IST

कुरुक्षेत्र: जिला आढ़ती एसोसिएशन की बैठक में जिले भर के तमाम मंडियों के अध्यक्ष इस बैठक में पहुंचे थे. बैठक में अहम और गम्भीर मुद्दों पर बातचीत की गई. आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दो साल पहले आढ़तियों से किसानों को लेट पेमेंट देने की एवज में करीब 30-40 करोड़ रुपया जो काटा गया था. वह आज कहां पर है. इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. क्योंकि वह पैसा ना तो किसानों को मिला और ना ही वापस आढ़तियों के पास आया.

आढ़ती एसोसिएशन के नेताओं का कहना है कि दो साल पहले किसानों को लेट पेमेंट देने की एवज में सरकार ने उनके करीब 30-40 करोड़ रुपया काट लिया वह उनको मिलना चाहिए. आढ़तियों का कहना है कि अगर किसी आढ़ती का निधन हो जाता है तो उसके लाइसेंस पर उसके कानूनी वारिसों को काम करने का अधिकार होना चाहिए. इन्ही तमाम मुद्दों पर अब वीरवार 2 जून को करनाल में प्रदेश स्तरीय आढ़ती एसोसिएशन की बैठक में आर पार की रणनीति तैयार होगी.

आढ़तियों का कहना है कि जिस तरह से जीएसटी का नंबर एक बार लेकर हमेशा चलता है, उसी तरह आढ़त के लाइसेंस को बार बार नवीनीकरण ना करवाना पड़े. इसी के साथ अगर किसी आढ़ती का निधन हो जाता है तो उसके लाइसेंस पर उसके कानूनी वारिसों को काम करने का अधिकार होना चाहिए.

विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details