करनाल: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि पुलिस ने अवैध देशी पिस्तौल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 तारीख को मुख्य सिपाही रोहित सीआईए-01 करनाल और उनकी सहयोगी टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर एक आरोपी को एक अवैध देशी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मोहित उर्फ अंकित के रूप में हुई है. आरोपी को चांद सराय के एरिया से गिरफ्तार किया गया है.