करनाल: सीएम सिटी करनाल में लगातार 5 केस कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. एक के बाद एक केस सामने आने से प्रशासन ने और कठोर कदम उठाने का फैसला लिया है. प्रशासन ने शहर के सभी एनजीओ और समाज सेवा में लगे लोगों को अगले तीन दिनों यानी 10 अप्रैल तक किसी भी जरूरतमंद को खाना या जरूरत का सामान नहीं बांटने के लिए निर्देश दिए हैं.
प्रशासन की तरफ से ऐलान किया है कि अब अगले दिनों तक जिन चीजों की बहुत ज्यादा जरूरत होगी. उन सभी चीजों को पास धारक लोग ही घर पर सामान डिलिवरी करेंगे. ऐसे ही पास धारक सब्जी और फल डिलीवरी करने वाले लोग ही सड़कों पर निकलेंगे.