करनाल: जिले में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश (Monsoon In Haryana) का असर अभी तक देखने को मिल रहा है. यहां कई गांवों में 10 फीट तक पानी भर गया है. जिसकी वजह से नेवल गांव में एक परिवार छत पर फंस गया. देर शाम करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव को सूचना मिली कि करनाल के नेवल गांव के नजदीक एक परिवार पिछले 24 घंटे से भरी बारिश के कारण अपने घर की छत पर है. करीब 10 फ़ीट पानी होने की वजह से वो बाहर नहीं आ पा रहे हैं.
उपायुक्त निशांत यादव ने बिना देरी किए करनाल के डीआरओ शाम लाल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त कर पूरे परिवार को रेस्क्यू करने के आदेश दिए. कुछ ही देर में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और करीब 3-4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात में ही वहां से पति-पत्नी, 1 बकरी, 2 कुत्तों और एक भैंस सहित परिवार को सकुशल बाहर निकाल (Karnal Administration Rescued Family) लिया गया.