करनाल:जिला करनाल (Karnal) में पिछले 4 दिनों से किसान धरना लगाए बैठे हैं. वहीं प्रशासन भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सतर्क है. करनाल पुलिस और प्रशासन इस विरोध का समाधान निकालने के लिए लगातार किसानों के संपर्क में है. वहीं शुक्रवार को करनाल उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Karnal administration Press Conference) कर ताजा स्थिति के बारे में जानकारी दी. दोनों अधिकारियों ने इस धरने से शहर की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. वहीं उन्होंने किसानों नेताओं को दोबारा बातचीत के लिए भी न्यौता दिया.
करनाल उपायुक्त निशांत कुमार व पुलिस अधीक्षक ने भी कहा कि हम किसान नेताओं के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि करनाल में इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी गई है. किसानों से अपील की गई है कि प्रशासन से तालमेल बना कर रखा जाए. उन्होंने कहा कि कोई असमाजिक तत्व भी इस स्थिति का फायदा उठा सकता है. करनाल पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया (Superintendent of Police Ganga Ram Punia) ने बताया कि अभी भी पुलिस फोर्स और 40 कम्पनियां तैनात है. शहर वासी किसी भी अफवाह में ना आएं और निश्चिंत रहें.
ये पढ़ें-करनाल किसान धरना: प्रशासन और किसान नेताओं की तीसरी वार्ता भी विफल, जारी रहेगा धरना
करनाल उपायुक्त निशांत कुमार (Karnal Deputy Commissioner Nishant Kumar) ने धरने वाली जगह पर दुकानदारों, शोरूम और एसपीओज के प्रभावित कारोबार की भी दलील दी. निशांत कुमार ने कहा कि किसानों के इस धरने से उन लोगों का काफी नुकसान हो रहा है. किसानों को भी चाहिए कि उनके काम में कोई परेशानी ना हो, जिसके लिए वो थोड़ा सहयोग दें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस धरने में किसानों की आड़ में छिपे शरारती तत्वों पर भी करनाल प्रशासन की नजर है. किसी भी स्थिति में कानून का उल्लंघन नहीं होने देंगे.