हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भांजी से छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपियों ने मामा को उतारा मौत के घाट - करनाल लड़की छेड़छाड़

करनाल में एक व्यक्ति को भांजी से छेड़छाड़ की शिकायत करना महंगा पड़ गया. भांजी से छेड़छाड़ की शिकायत देने पर 35 वर्षीय शख्स पर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल मामा ने उपचार के दौरान चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया.

karnal-a-person-is-killed-due-to-complaint-of-molesting-niece
करनाल: भांजी से छेड़छाड़ की शिकायत देने पर मामा की हत्या

By

Published : May 23, 2021, 9:07 AM IST

करनाल: जिले में लड़की से छेड़छाड़ की शिकायत देने पर एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. बता दें कि पिछले दिनों करनाल के गांव रांवर में लड़की से छेड़छाड़ के मामले में दो गुटों में लड़ाई हो गई थी. जिसमें लड़की पक्ष के दो भाई बुरी तरह घायल हो गए थे. एक भाई का चंडीगढ़ में इलाज के दौरान देहांत हो गया.

बता दें कि मृतक के परिजनों द्वारा शव को एसपी कार्यालय के समक्ष रख कर धरना देने की बात कही गई. लेकिन पुलिस शव को गांव रांवर में ले गई. गांव में लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर इस घटना पर अफसोस जाहिर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:गोहाना: नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले को सुलझाने में जुटी हुई है. पिछले दिनों गांव रांवर में लड़की से छेड़छाड़ का मधुबन थाना में मामला दर्ज करवाया गया था. उसी मामले को वापस लेने के लिए लड़की पक्ष के लोगों पर दबाव बनाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें:नूंह में कॉलेज जाते वक्त लड़की से छेड़छाड़, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details