करनाल: जिले में लड़की से छेड़छाड़ की शिकायत देने पर एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. बता दें कि पिछले दिनों करनाल के गांव रांवर में लड़की से छेड़छाड़ के मामले में दो गुटों में लड़ाई हो गई थी. जिसमें लड़की पक्ष के दो भाई बुरी तरह घायल हो गए थे. एक भाई का चंडीगढ़ में इलाज के दौरान देहांत हो गया.
बता दें कि मृतक के परिजनों द्वारा शव को एसपी कार्यालय के समक्ष रख कर धरना देने की बात कही गई. लेकिन पुलिस शव को गांव रांवर में ले गई. गांव में लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर इस घटना पर अफसोस जाहिर कर रहे हैं.