हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: तंत्र-मंत्र के फेर में 3 बच्चों के बाप ने लगाई फांसी, पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज

आज के युग में भी लोग काला जादू के फेर में पड़ जाते हैं और तांत्रिक लोगों के भरोसे से ऐसा खेल खेलते हैं कि मासूम लोगों की जान की परवाह भी नहीं करते. ऐसा ही एक मामला करनाल जिले से सामने आया है. जहां तीन बच्चों के पिता ने तांत्रिक विद्या में फंसकर खुदकुशी कर ली.

father of three children committed suicide
तंत्र-मंत्र के फेर में तीन बच्चों के बाप ने फंदे से लटक कर दी जान

By

Published : Jun 24, 2021, 2:41 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 3:28 PM IST

करनाल:आज 21वीं सदी में भी कुछ लोग जादू-टोना और तांत्रिक कर्म क्रिया पर भरोसा रखते हैं. लोग कुछ तात्रिकों के बातों में इस तरह मानसिक रूप से जुड़ जाते हैं कि अपनी जान की भी परवाह नहीं करते. ताजा मामला करनाल के जुंडला कस्बे से सामने आया है. जहां एक शख्स ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा की गई तांत्रिक विद्या ने उसकी जान ली है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर इस मामले गांव के तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार जुंडला कस्बा निवासी 29 वर्षीय संजीव एक आटा चक्की पर काम करता था. बुधवार को उसने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

ये पढ़ें-25 साल की लड़की ने तांत्रिक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, बोली- बुरी आत्मा का डर दिखा कर किया गलत काम

तीन मासूम बच्चियों का पिता था संजीव

बताया जा रहा है कि मृतक संदीप चक्की का काम करता था. संजीव की तीन बेटियां है, जो अभी बहुत छोटी है. ऐसे में इस घटना ने तीनों बच्चियों के सिर से बाप का हाथ छीन लिया है.

ये पढें-कैथल: महिला ने तांत्रिक पर लगाया पैसे ठगने का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

संजीव के परिजनों का कहना है कि पड़ोस में कुछ लोग तांत्रिक विद्या का काम करते है. आरोप है कि संजीव पर तांत्रिक विद्या की गई है. जिसके कारण उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

ये पढ़ें-फरीदाबाद: घर में दबे खजाने को निकालने के नाम पर तांत्रिकों ने की 24 लाख की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Jun 24, 2021, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details