करनाल: जिले में होली के मौके पर कलंदरी गेट निवासी 22 साल के युवक सरोज की कुछ शरारती तत्वों द्वारा लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मर्डर करने का मामला प्रकाश में आया है.
सिटी थाना पुलिस इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के दिन कुछ युवकों में आपस में झगड़ा हो गया था.झगड़े में सरोज को गहरी चोटें आई थीं. सरोज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन एक दिन बाद सरोज ने दम तोड़ दिया.
करनाल: होली पर 22 साल के युवक की हत्या, विरोध में परिजनों ने किया रोड जाम ये भी पढ़ें: पलवल में होली पर आयोजित मेले में युवक की गोली मारकर हत्या
पुलिस द्वारा इस मामले में धारा 302 लगाकर मामला दर्ज कर किया गया है. पुलिस की ढुलमुल कार्रवाई से नाराज होकर सरोज के परिजनों द्वारा डेड बॉडी को कलंदरी गेट ओल्ड जीटी रोड पर रखकर प्रदर्शन किया गया. सरोज के परिजन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
सरोज के परिजन मांग कर रहे हैं कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है. तब तक हम डेड बॉडी को नहीं उठाएंगे.
ये भी पढ़ें:पानीपत: मामूली कहासुनी में दो अज्ञात युवकों ने की एक शख्स की हत्या