करनालः थाना घरौंडा की टीम ने ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. बता दें कि टीम ने 7 मार्च को मुख्य आरोपी अमित को विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया था. आरोपी को अदालत पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया गया.
बताया जा रहा है कि रिमांड के दौरान आरोपी अमित ने अपने एक अन्य साथी कलिराम के साथ कई वारदातों को अंजाम देने की बात का खुलासा किया.पुलिस ने आरोपी कलिराम को भी गिरफ्तार कर लिया.
करनाल: ठगी करने वाले 2 आरोपी भेजे गए जेल ये भी पढ़ें:1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं और सरसों की खरीद, 48 घंटे में उठान ना होने पर ट्रांसपोर्टर पर लगेगा जुर्माना
पुलिस ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों द्वारा जिला करनाल, कुरुक्षेत्र,अंबाला,जींद,रोहतक और पंजाब में ठगी की करीब 16 वारदातों को अंजाम दिया गया है.आरोपी के पास अपनी एक एसयूवी गाड़ी है. आरोपी गाड़ी का दरवाजा खोलने और बंद करने के लिए हमेशा अपने साथ दो-तीन लड़के रखता था. जिससे देखने वालों को एक रईस आदमी प्रतीत हो.
ये भी पढ़ें:APMC एक्ट में संशोधन को लेकर 5 विधायकों की कमेटी गठित, बजट सत्र में देगी रिपोर्ट
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी अमित ठगी की वारदातों को कभी आरटीओ ऑफिसर बनकर तो कभी वकील बनकर,कभी एसपी का रीडर बनकर तो कभी ड्रग इंस्पेक्टर,सरपंच या किसी एसएचओ का भाई बनकर अंजाम देता था.