करनाल:पूर्व मंत्री कर्णदेव कम्बोज ने इंद्री स्थित अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि हम चुनाव हारे हैं लेकिन हिम्मत नहीं . उन्होंने कहा कि हम फिर से चुनाव तैयारियों में जुटेंगे. सम्बोधन के दौरान कंबोज ने कहा कि हमरे द्वारा हल्के में रिकार्डतोड़ विकास करवाने के कारण भाजपा प्रत्याशी को जीत प्राप्त हुई है.
रादौर में भीतरघात के कारण हुई मेरी हार: कम्बोज
हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री कर्णदेव कम्बोज ने कहा कि हमने इंद्री में पार्टी कार्यकर्ताओं का अच्छा संगठन खड़ा किया था. उन्होंने कहा कि हमने मंत्री रहते हुए पूरे हल्के में रिकार्डतोड़ विकास कार्य करवाए थे, जिसके दम पर भाजपा प्रत्याशी को यहां जीत प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि रादौर में विधायक रहे व्यक्ति ने पार्टी का नहीं बल्की प्राइवेट लिमिटेड संगठन बनाया हुआ था जो की चुनाव में कहीं नजर नहीं आया. पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि चुनाव में कुछ लोगों द्वारा मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया गया जिसकी वजह से चुनाव में मेरी हार हुई. उन्होंने कहा कि मैने इंद्री हल्के में पांच वर्षों में दिल का रिश्ता कायम किया, जिसके चलते आज भी हजारों लोग बैठक में आए हैं, यहीं मेरी सबसे बड़ी दौलत है.