करनाल: प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक, एशियन खेल से लेकर खेलो इंडिया तक हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं, लेकिन गड़बड़ी के चलते खिलाड़ियों को खेल का सामान पूरा नहीं मिल रहा था. अपने लेवल पर खिलाड़ी सामान जुटाने को मजबूर थे. अब फिर से खिलाड़ियों को सामान मिलना शुरू हो गया है.
दरअसल करनाल में बने प्रदेश के सेंटर स्टोर में भारी गड़बड़ी मिली है. खेल विभाग ने यहां खिलाड़ियों के लिए सामान तो भेजा, लेकिन उसकी आगे सप्लाई नहीं हुई. 2 साल में 10 लाख 19 हजार के सामान का घोटाला हो गया है.
हरियाणा के खिलाड़ियों को फिर मिलेगा खेल का का सामान ऐसे पकड़ी गई थी गड़बड़ी
खेल मंत्री संदीप सिंह ने इसकी खुद जांच करवाई है. 2 साल के ऑडिट में ये गड़बड़ी पकड़ी है. खेल राज्य मंत्री ने 6 मार्च को प्रदेश के सेंटर स्टोर में कर्ण स्टेडियम में छापा मारा था. उस दौरान खेल मंत्री को सेंटर स्टोर के रजिस्ट्रर में भारी गड़बड़ मिली थी. जिसके चलते खेल मंत्री ने तत्कालीन स्टोर कीपर व डीएसओ को सस्पेंड किया था. मंत्री स्टोर का रजिस्ट्रर उठाकर ले गए थे.
जिसके बाद महालेखाकार हरियाणा द्वारा अप्रैल 2018 से 2020 मार्च तक खेल सामान का स्टॉक जांचा गया. जो 8 जून से 10 जुलाई तक ऑडिट किया गया. ऑडिट पार्टी द्वारा पैरा 9 के तहत 10 लाख 19 हजार की राशि का केंद्रीय स्टॉक रजिस्ट्रर करनाल में कम सामान दर्शाया गया.
ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों पर सरकार ने निभाई जिम्मेदारी, अब किसानों के पाले में गेंद- ओपी धनखड़
जिला खेल अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि विभाग के आदेश अनुसार अब सेंटर स्पॉट से रोजाना चार जिलों में खेल सम्मान को भेजा जाएगा और ये प्रक्रिया रोजाना रहेगी. जब तक सभी जिलों में समान ठीक प्रकार से पहुंच नहीं जाता.