करनाल: कर्मचारियों ने कहा कि सरकार बातचीत के माध्यम से हमारी मांगों का कोई हल नहीं निकालना चाहती. रविवार को कर्मचारियों की आक्रोश रैली हुई, जिसमें कर्मचारियों को जिला प्रशाशन की तरफ से चंडीगढ़ में प्रिंसिपल सेक्टरी सीएम से मिलने का समय दिलवाया गया.
कर्मचारियों का करनाल में रोष प्रदर्शन, बोले- खट्टर सरकार ने नहीं पूरा किया मेनिफेस्टो का वादा
करनाल में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले सभी विभागों के कर्मचारी इकट्ठा हुए और प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचकर प्रदेश की खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कर्मचारियों का करनाल में रोष प्रदर्शन.
कर्चारियों ने कहा कि इसके बाद जब वो वहां पहुंचें तो लंबा इंतजार करना पड़ा, और किसी प्रकार की कोई मुलाकात भी नहीं हुई. जिसको लेकर उनमें में रोष है, और विरोध स्वरुप ये प्रदर्शन किया गया.
बता दें की ये सभी कर्मचारी नियमित करने की मांग कर रहे है और समान काम समान वेतन मांग को लेकर लंबे समये से संघर्ष कर रहे हैं.