करनाल: कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज (Kalpana Chawla Medical College) के छात्र रोहतक में छात्रों पर हुए वाटर कैनन और हिरासत में लिये जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को छात्र एडमिन ब्लॉक कॉलेज से निकलकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ओपीडी के बाहर धरने पर बैठ गये. इस धरने प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हैं. छात्र हरियाणा सरकार की बॉन्ड पॉलिसी का विरोध कर रहे हैं.
रोहतक पीजीआई के एमबीबीएस छात्र हरियाणा सरकार की एमबीबीएस बॉन्ड पॉलिसी (Haryana Government MBBS Bond Policy) के खिलाफ पिछले चार दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. शुक्रवार की रात पुलिस ने करीब 2 बजे प्रदर्शन कर रहे छात्रों को बल पूर्वक हटा दिया. छात्रों के ऊपर वाटर कैनन चलाई गई. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस करीब सात बसों में भरकर ले गई. रोहतक में छात्रों को हिरासत में लिये जाने की खबर मिलने के बाद करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के छात्र भी धरने पर बैठ गये हैं.
रोहतक के पंडित भगवत दयाल शर्मा हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी के दूसरे दीक्षांत समारोह में शनिवार को राज्यपाल बण्डारू दत्तारेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शामिल होने वाले थे. छात्रों ने देर रात दीक्षांत समारोह वाले सभागार के गेट के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर छात्रों को अपनी हिरासत में ले लिया. छात्रों को हिरासत में लेने के बाद प्रदेश के दूसरे छात्रों में गुस्सा फैल गया.