करनाल: सीएम सिटी करनाल में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर अलर्ट मोड में आ गया है. बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए एक बार फिर से कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह से कोविड अस्पताल में बदलने का फैसला लिया गया है. सभी गैर कोविड गतिविधियां सिविल अस्पताल में चलेंगी.
केसीजीएमसी के निर्देशक डॉ. जगदीश दुरेजा ने कहा के कोरोना मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है. ऐसे में हमने सिविल अस्पताल में ओपीडी को छोड़कर सभी गैर कोविड-19 गतिविधियों को स्थानांतरित करने का फैसला किया है.
प्रदेश का ये बड़ा अस्पताल होगा कोविड हॉस्पिटल में तब्दील ये भी पढ़िए:कोरोना को लेकर सख्ती: गुरुग्राम में स्विमिंग पूल पर लागू होंगे अब ये नियम
उन्होंने बताया कि डायलिसिस यूनिट की तैयारी तेजी से चल रही है, जो कोविड-19 के लिए काफी फायदेमंद होगी. मेडिकल, सर्जिकल, ईएनटी, ऑर्थो और आपातकालीन कार्य को एक या 2 दिन में नागरिक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जबकि लेबर रूम और स्त्री रोग विभाग को लेबर रूम के नवीनीकरण के बाद स्थानांतरित किया जाएगा. सिर्फ जीवन रक्षक सर्जरीज ही केसीजीएमसी में ही की जाएंगी.
ये भी पढ़िए:जानें हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज क्यों बोले हम लाशों के ढेर नहीं देख सकते
डॉ. जगदीश जुनेजा ने बताया इस कार्य की तमाम रूपरेखा तैयार कर ली गई है. आलाकमान को इसके बारे में लिखा जा चुका है. आदेश आने पर परिवर्तन करने का काम शुरू कर दिया जाएगा.