करनाल: जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को कोविड अस्पताल बना दिया है. इस कोरोना अस्पताल में 500 बेड होंगे.
करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जिले में कल्पना चावला अस्पताल को कोरोना अस्पताल बना दिया गया है. इस अस्पताल में 500 बेड होंगे. जबकि इससे पहले 150 बेड को कोविड मरीजों के लिए रखा गया था.
कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज को बनाया गया कोविड अस्पताल उन्होंने बताया कि कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में नॉन कोविड मरीजों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया जाएगा और वहीं पर ही इन मरीजों का इलाज होगा.
जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने लोगों से अपील की कि वो कोरोना से डरें नहीं. बल्कि सजग व सावधान रहें. जिला प्रशासन कोरोना के उपचार के लिए पूरी तरह से तैयार है. यदि किसी को कोरोना के लक्षण जैसे- खांसी, जुकाम, बुखार या शरीर का टूटना, सांस लेने में तकलीफ होने की समस्या आती है. तो सबसे पहले वह संबंधित सीएचसी, पीएचसी व कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में अपना कोरोना का टेस्ट करवाएं.
उपायुक्त ने बताया कि 1 सितंबर को 5 लोगों की मृत्यु हुई थी. उनमें से 3 लोग ऐसे थे. जिन्हें काफी दिनों से बुखार था, लेकिन वो अपना उपचार बिना जांच करवाए आरएमपी से करवाते रहे. इसलिए कोरोना से डरें नहीं, बल्कि अस्पताल में आकर अपना इलाज कराएं.
ये भी पढ़ें:कोविड केयर सेंटर में मरीजों का बुरा हाल, नहीं मिल रही सुविधाएं