करनाल: राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान में तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले के दूसरे दिन कुछ लोगों ने कवरेज कर रहे पत्रकारों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें तीन पत्रकार घायल हो गए. सूचना मिलने पर जब डायल 112 पुलिस की टीम मौके पर पुहंची तो हमलावरों ने पुलिसकर्मियों से भी बदसलूकी की. खबर है कि जब पत्रकार मेले की कवरेज करने पहुंचे तो वहां मौजूद पशुपलकों ने अचानक गाली गलौज करनी शुरू कर दी.
जब पत्रकारों ने इसका विरोध किया तो वहां मौजूद लोगों ने लाठी-डंडों से पत्रकारों पर हमला बोल दिया. हमले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब मामले को शांत करने की कोशिश की तो हमलावरों ने पुलिस कर्मियों से ही बदससूकी की और मौके से फरार हो गए. इस हमले में तीन पत्रकार शामिल हुए हैं. घायल पत्रकारों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मौके पर मौजूद चश्मदीद नाहर सिंह ने बताया कि एनडीआरआई में हर साल डेयरी मेला लगाया जाता है, लेकिन जिस प्रकार की अव्यवस्था इस बार मेले में देखने को मिल रही है.