हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी ने जीटी रोड बेल्ट से की 'मिशन 2024' की शुरुआत,हुड्डा पर वार,नौकरियों पर दे डाला ये बड़ा बयान - घरौंडा नव संकल्प रैली

JJP rally in Karnal: रविवार को जननायक जनता पार्टी ने बीजेपी के गढ़ से लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत की. करनाल के घरौंडी में जननायक जनता पार्टी ने नव संकल्प रैली की. इस रैली में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

jjp-rally-in-karnal-gharaunda-nav-sankalp-rally-lok-sabha-election-2024
जेजेपी ने जीटी रोड बेल्ट से की 'मिशन 2024' की शुरुआत

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 7, 2024, 7:53 PM IST

Updated : Jan 7, 2024, 8:29 PM IST

हुड्डा पर वार,नौकरियों पर दे डाला ये बड़ा बयान

करनाल: रविवार को जननायक जनता पार्टी ने सीएम सिटी करनाल में रैली कर लोकसभा के चुनावी अभियान की शुरुआत की. जेजेपी ने साल की पहली रैली बीजेपी गढ़ या फिर यूं कहें कि जीटी रोड बेल्ट से की. घरौंडा में हुई इस रैली को नव संकल्प रैली का नाम दिया गया था. इस रैली में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

दरअसल दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज के दिन बापू-बेटा (भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा) अपने से बाहर तो सोच ही नहीं सकते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 10 साल तक प्रदेश को लूटा है. हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन है और आगे भी रहेगा.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दोनों पार्टियों ने हरियाणा को आगे ले जाने के लिए अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी दोनों पार्टियां 10 की 10 लोकसभा और 90 की 90 विधानसभा सीट पर चुनाव की तैयारी कर रही है. जो निर्णय होगा. वो दोनों पार्टियां बैठकर करेगी. कौशल रोजगार निगम के तहत विदेश में नौकरी के सवाल पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत ने कहा कि बहुत सारी एंबेसी हमारे संपर्क में आई हैं.

इसलिए हमने नौकरी निकाली हैं. ताकि हमारा युवा उस अवसर का फायदा ले सके. हरियाणा में विपक्षी नेताओं पर हुई ED की रेड पर दुष्यंत ने कहा कि ये मामला भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे तब का है. जब प्रदेश में खनन बंद हो गया था और अवैध खनन हो रहा था. आज रॉबर्ट वाड्रा के पेपर बैंक से गुम हो जाते हैं. उन्हीं की लूट को छुपाने के लिए ऐसा होता है.

ये भी पढ़ें- जेपी दलाल का कांग्रेस पर वार,कहा - हरियाणा कांग्रेस में भारी गुटबाजी, राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

ये भी पढ़ें- अहीर के बाद अब हरियाणा में उठी ब्राह्मण रेजिमेंट के गठन की मांग, चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान

Last Updated : Jan 7, 2024, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details