करनाल: रविवार को जननायक जनता पार्टी ने सीएम सिटी करनाल में रैली कर लोकसभा के चुनावी अभियान की शुरुआत की. जेजेपी ने साल की पहली रैली बीजेपी गढ़ या फिर यूं कहें कि जीटी रोड बेल्ट से की. घरौंडा में हुई इस रैली को नव संकल्प रैली का नाम दिया गया था. इस रैली में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा.
दरअसल दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज के दिन बापू-बेटा (भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा) अपने से बाहर तो सोच ही नहीं सकते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 10 साल तक प्रदेश को लूटा है. हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन है और आगे भी रहेगा.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दोनों पार्टियों ने हरियाणा को आगे ले जाने के लिए अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी दोनों पार्टियां 10 की 10 लोकसभा और 90 की 90 विधानसभा सीट पर चुनाव की तैयारी कर रही है. जो निर्णय होगा. वो दोनों पार्टियां बैठकर करेगी. कौशल रोजगार निगम के तहत विदेश में नौकरी के सवाल पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत ने कहा कि बहुत सारी एंबेसी हमारे संपर्क में आई हैं.