करनाल: जननायक जनता पार्टी से विधायक नैना चौटाला ने शराब घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है. नैना चौटाला ने कहा कि ये मामला दुष्यंत चौटाला के विभाग है. इसलिए वो ही इसका जवाब दे पाएंगे. नैना चौटाला ने कहा कि हो सकता है मुख्यमंत्री अपनी जगह ठीक हो और दुष्यंत अपनी जगह.
बता दें कि शराब घोटाले में गठित एसईटी ने गृह मंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप दी. जिसके बाद गृहमंत्री अनिल विज ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही. वहीं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एसईटी की रिपोर्ट को खारिज करते हुए अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी. जिसपर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि किसी के मानने या ना मानने से व्यवस्था नहीं चलती.
जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने शराब घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है. इसी खींचतान पर जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने नपा-तुला जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ये दुष्यंत चौटाला, मुख्यमंत्री या फिर गृह मंत्री अनिल विज ज्यादा अच्छे से बता सकते हैं क्योंकि मामला उनके डिपार्टमेंट का है. इसके साथ ही नैना चौटाला ने अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों का काम सिर्फ बोलना होता है. वो बोले बिना नहीं रह सकते.
ये भी पढ़ें- अभय चौटाला बोले- शराब घोटाले में हो रही लीपापोती, भूपेंद्र हुड्डा का नजदीकी है माफिया, उन्होंने भी साधी चुप्पी
नैना चौटाला ने इनेलो प्रमुख ओप प्रकाश चौटाला के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें ओपी चौटाला ने कहा था कि दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला उन्हें छोड़कर चले गए. वो अब मुझे दादा भी नहीं मानते. इसपर नैना चौटाला ने कहा कि वो बच्चों को चाहे डंडे मारे या गालियां दें. मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगी.