हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामला, धरने पर बैठे JJP प्रत्याशी तेज बहादुर झांसी में गिरफ्तार - पूर्व सैनिक तेज बहादुर यादव

झांसी में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में धरना प्रदर्शन कर रहे करनाल से जेजेपी प्रत्याशी तेज बहादुर यादव को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी को जेजेपी पार्टी ने साजिश बताया है.

जेजेपी उम्मीदवार तेज बहादुर यादव

By

Published : Oct 9, 2019, 9:49 PM IST

करनाल:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में करनाल विधानसभा सीट से सीएम मनोहर लाल के खिलाफ जेजेपी के प्रत्याशी पूर्व सैनिक तेज बहादुर लड़ रहे हैं. बीती रात यूपी पुलिस ने झांसी से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. तेज बहादुर अपने साथियों सहित पूर्व सैनिक रविंद्र यादव के भाई पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर के विरोध में धरने पर बैठे थे.

धरने पर तेज बहादुर
उनका आरोप है कि पुलिस ने पुष्पेंद्र यादव का गलत एनकाउंटर किया है. एनकाउंटर में परिवार को न्याय दिलाने के लिए दो दिन से धरने पर बैठे थे. तेज बहादुर के साथ पुष्पेंद्र का पूरा परिवार भी दो दिन से धरने पर बैठा है.

तेज बहादुर यादव की गिरफ्तारी पर ईटीवी भारत के साथ जेजेपी हलका प्रधान

साजिश के तहत तेज बहादुर की गिरफ्तारी
वहीं जेजेपी करनाल विधानसभा के प्रधान का कहना है कि बीजेपी ने साजिश के तहत तेज बहादुर की गिरफ्तारी की है. तेज बहादुर का नामांकन निर्वाचन अधिकारियों ने स्वीकार कर लिया है, जिससे बीजेपी को अपनी मजबूती कम नजर आ रही है. जिस वजह से बीजेपी सारे हथकंडे अपना रही है.

ये भी पढ़ें:-जितने हरियाणा के जवान शहीद हुए, उतने गुजरात से सेना में भर्ती भी नहीं हुए- दुष्यंत चौटाला

जेजेपी का करनाल में प्रचार
पार्टी तेजबहादुर के साथ है. उनकी सीट पर पार्टी का प्रचार अच्छे तरीके से चल रहा है. अगर जरूरत पड़ी तो दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला को इस षड्यंत्र में उचित कार्रवाही के लिए झांसी भी जा सकते हैं.

झांसी में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामला

बता दें कि इससे पहले झांसी में पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर को लेकर सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके कारण पूरे झांसी जिले में प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया. भारी संख्या में पुलिस बल का तैनाती की गई है. विरोध प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं पर शांतिभंग करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 39 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details