करनाल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति जोरों पर है. पिछले लंबे समय से धरने पर बैठे गेस्ट टीचर के समर्थन में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला करनाल के सेक्टर-12 पहुंचे. यहां गेस्ट टीचर्स ने अपनी सारी मांगे दुष्यंत चौटाला को बताई.
टीचर्स पर अत्याचार कर रही है हरियाणा सरकार
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीते सोमवार को हरियाणा सरकार और पुलिस ने कंप्यूटर टीचर्स पर अत्याचार किया और करनाल में हजारों की संख्या में गेस्ट टीचर कई सालों से यहां अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी अनदेखी कर रही है.
'भूपेंद्र हुड्डा के बोये कांटों को पानी दे रही मनोहर सरकार'
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में लोगों की मांग को लेकर जो कांटे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने बोए थे. आज उन्हीं कांटों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खाद पानी दे रहे हैं. प्रदेश भर के लोग सरकार की नीतियों से परेशान हैं. आए दिन धरना प्रदर्शन हो रहे हैं. सरकार धरने पर बैठे लोगों पर लाठी डंडे चलवा रही है. सरकार लोगों की मांग सुनने को तैयार नहीं है.
गेस्ट टीचर्स के साथ धरना स्थल पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला, देखें वीडियो 'हरियाणा में भेदभाव कर रही है सरकार'
पिछले लंबे समय से चरखी दादरी में जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसान धरने पर बैठे हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार से गांव से गांव के बीच में जमीन के दाम कम दिए हैं, सरकार ने इससे साफ कर दिया है कि सरकार भेदभाव कर रही है.
ये भी पढ़ें:-सिरसा: दिग्विजय चौटाला का बयान, बीजेपी के दबाव में बीएसपी ने तोड़ा गठबंधन
इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने सीएम मनोहर लाल की एनआरसी वाली बात का समर्थन भी किया, लेकिन इसी दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लेकिन चुनाव से ठीक पहले वो भी ऐसा स्टैंड जहां इंटरनेशनल बॉर्डर भी नहीं है. इसका मतलब खट्टर साहब ये मानते हैं कि प्रदेश में बहुत से विदेशी बैठे है और इनकी सरकार में हरियाणा में बहुत से विदेशी आए हैं.